प्रोत्साहन के साथ बुजुर्गों का सम्मान, सांवेर में चरम पर है सियासी पारा

Akanksha
Published on:

इंदौर : जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंन्द्रावतीगंज में वृद्धजन मतदाता सम्मान कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में व्यय प्रेक्षक शील आशीष ने वृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया और उन्हें तीन नवम्बर को मतदान के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा देवधर दरवाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया गया। मतदाताओं का इस मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया।