कॉलेजों में शिविर लगाकर स्कॉलरशिप के प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण, कलेक्टर इलैयाराजा ने दिए निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले के कॉलेजों में शिविर लगाकर स्कॉलरशिप के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। स्कॉलरशिप वितरण में लापरवाही तथा देरी करने वाले कॉलेजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में स्कॉलरशिप वितरण कार्य की कॉलेज वार प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कॉलेजों के प्राचार्य तथा स्कॉलरशिप वितरण के नोडल अधिकारी और लिपिक मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि स्कॉलरशिप के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। डाटा अपलोड, वेरीफिकेशन तथा स्वीकृति का कार्य तुरंत हो। स्कॉलरशिप आवेदनों की स्वीकृति तथा वितरण की सभी प्रक्रिया विशेष रूचि के साथ की जाए। स्कॉलरशिप वितरण में लापरवाही तथा देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी।

Also Read : Indore : MIC की बैठक में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति

बैठक में बताया गया कि स्कॉलरशिप के लिए हार्ड कॉपी नहीं ली जाए। विद्यार्थी की जानकारी एमपी टॉस पोर्टल पर रहती है उसी आधार पर छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन, स्वीकृति की कार्रवाई की जाए। बैठक में भ्रामक जानकारी देने पर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को वितरित की जा रही छात्रवृत्ति वितरण की कॉलेजवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में स्कॉलरशिप की प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा कॉलेजों में आ रही परेशानियों का समाधान किया गया।