अपोलो डीबी सिटी के रहवासियों ने IAS अफसर बनी टाउनशिप की बेटी अनुष्का का किया सम्मान

Deepak Meena
Published on:

Indore: यूपीएससी परीक्षा में 20 वीं रैंक हासिल करने वाली अपोलो डीबी सिटी की निवासी अनुष्का शर्मा का सम्मान रहवासी संघ द्वारा आयोजित किया गया , जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने शहर की जनता की ओर से भी अनुष्का को बधाई दी, साथ ही इंदौर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी टाउनशिप के रहवासियों को दी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने फोन पर दी शुभकामनाएं ।

इस मौक़े पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद सुरेश कुरवाड़े भी मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ इल्लया राजा टी ने फोन पर अनुष्का को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। अपोलो डीबी सिटी रहवासी कल्याण संघ की ओर से तैयार किए गए सम्मान-पत्र को अनुष्का और उनके माता-पिता को महापौर सहित पदाधिकारियों ने भेंट किया।

इस अवसर पर अनुष्का ने भी अपने अनुभव साझा किए। पूरी टाउनशिप आईएएस अफसर बनी अनुष्का शर्मा को लेकर गौरवान्वित नज़र आई. समारोह का सफल संचालन टाउनशिप के वरिष्ठ उमाकांत सरावगी ने किया, रहवासी संघ के पदाधिकारियों विशाल झालानी, अमित जोशी, दीपक डालमिया, विशाल साहू सहित अन्य ने समारोह की बागडोर बखूबी संभाली।