विधायक से रहवासियों की अपील, बोले- हमारी दीपावली काली होने से बचाइए

Share on:

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला से नागरिकों ने कहा है कि हमें अपने निर्माण को तोड़ने के लिए इंदौर नगर निगम से दीपावली तक का वक्त दिलवाइये । इससे हमारी दीपावली को काली होने से भी बचा लीजिए। बड़ी मुश्किल से बाजार में व्यापार शुरू हुआ है , इस व्यापार पर रोक मत लगने दीजिए ।

नागरिकों ने यह बात आज सुबह उस समय कही जब विधायक शुक्ला अपने साथ ही कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ा गणपति चौराहे से लेकर कृष्णपुरा तक इंदौर नगर निगम के द्वारा किए जाने वाले सड़क चौड़ीकरण के कार्य से प्रभावित होने वाले नागरिकों से मिलने के लिए निकले । विधायक शुक्ला ने अपने दौरे की शुरुआत बड़ा गणपति पर गणेश जी के दर्शन करके की । इसके बाद पूरे रास्ते पैदल चलते हुए वे एक एक घर और दुकान पर जाकर लोगों से मिले । सड़क चौड़ीकरण को लेकर इन लोगों की बात सुनी । क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि वे सड़क को चौडी करने और इस क्षेत्र का विकास करने के पक्षधर हैं।

विधायक शुक्ला से इन नागरिकों ने यह भी कहा कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए नगर निगम के द्वारा उन्हें 7 दिन में अपने निर्माण हटाने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि इस अवधि में निर्माण नहीं हटाए गए तो निगम के द्वारा पोकलेन मशीन के माध्यम से निर्माण को तोड़ दिया जाएगा । इन नागरिकों ने विधायक से कहा कि आप नगर निगम के अधिकारियों से बात करके हमें अपने निर्माण हटाने के लिए दीपावली तक का वक्त दिलवाइये । यदि यह वक्त नहीं मिलेगा तो हम लोगों की दीपावली काली हो जाएगी । दीपावली के त्योहार के समय पर टूटे-फूटे घर खराब हालत में पड़े हुए नजर आएंगे।

Also Read: Indore: गांव-गांव पहुंचकर लगाया कोरोना का टीका, मिले आकर्षक पुरस्कार
इन नागरिकों ने यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण के कारण बार-बार लगने वाले लॉकडाउन और कर्फ्यू से बाजार तथा व्यापार की हालत खराब है । ऐसे में यदि अब इस समय पर तोड़फोड़ कर दी गई तो वह व्यापार के लिए ज्यादा नुकसानदायक साबित होगा । इस समय बड़ी मुश्किल से बाजार थोड़ा सा उठता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में तोड़फोड़ कर देने से इस क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार बैठ जाएगा । जिसका खामियाजा इन व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा। विधायक शुक्ला ने नागरिकों की इन बातों को जगह-जगह ध्यान से सुना और इन नागरिकों को आश्वस्त किया कि मैं आपकी बात को इंदौर नगर निगम के आयुक्त के पास पहुंचाउंगा ।

इसके साथ ही में यह कोशिश करूंगा कि आप लोगों को अपना निर्माण हटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त निगम से मिल सके।पूर्व पार्षद अनिल शुक्ला प्रेम खड़ायता , वैदिक रामचंद्र शर्मा पार्षद अनवर दस्तक सर्वेश तिवारी सुनील गोधा मुकेश यादव मंजीत टुटेजा सरवर खान विजेंद्र चौहान शिव गुप्ता श्याम गर्ग महेश शर्मा प्रेम वर्मा गुलरेज अली अददु खान राजेश भंडारी तपन शुक्ला दिनेश चौहान अनुकूल अवस्थी पिंटू अवस्थी विनोद यादव विजय यादव दिलीप त्रिवेदी अजय शर्मा पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे