रिजर्व बैंक द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर जिले में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ कर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त की जायेगी।

इसी सिलसिले में प्रश्नोत्तरी का दूसरा चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रश्नोत्तरी आरबीआई अधिकारी नवनीत तिवारी, बैंक अधिकारी तथा वरिष्ट प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इंडिया प्रवीण टोप्पो तथा शाश्वत श्रीवास्तव, विद्यालय की प्राचार्य पूजा सक्सेना मौजूद थीं। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। जिला स्तर में श्रुति अग्रवाल एवं लक्ष्मी प्रजापत द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया।