नगरीय निकायों के लिये वार्डों का आरक्षण हुआ शुरू

Mohit
Published on:

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह की उपस्थिति में आज विक्रम कीर्ति मंदिर में नगरीय निकायों के आम चुनाव-2020 के दृष्टिगत राज्य शासन के आदेश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के प्रावधानों के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई ।

इसमें उज्जैन जिले के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका खाचरौद, बड़नगर व महिदपुर एवं नगर परिषद तराना, उन्हेल व माकड़ोन (नगर पालिका नागदा को छोड़कर) के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा है । इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविप्रसाद , शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भविष्य खोबरागड़े एवम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।