इंदौर : मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउन्डेशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के. द्विवेदी ने मुलाकात कर मध्यप्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना का आग्रह किया है। आयुष चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के संबंध में आ रही कठिनाईयों की जानकारी भी राज्यपाल जी को दी गई।
राज्यपाल श्री पटेल ने आयुष के विकास कार्यों की सराहना की। डॉ. द्विवेदी ने राज्यपाल श्री पटेल से आग्रह करते हुये कहा कि प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना होने से आयुष के विद्यार्थियों को बेहद सुविधा होगी।