Republic Day :मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में आज मात्र 10 रुपए में देखें फ़िल्में, जानें नियम 

Share on:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मात्र 10 रुपए में आप लखनऊ में फिल्म देखने का मजा ले सकते है वो भी मल्टीप्लेक्स में। जी हां, लखनऊ के किसी ही मल्टीप्लेक्स में आप केवल 10 रुपए में टिकिट लेकर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। इसके इसलिए आदेश जारी किये गए हैं। जिसमें कहा गया है कि लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में 26 जनवरी के मौके पर आम लोगों को महज 10 रुपए में फिल्म देखने के लिए टिकट दिए जाएं।

बता दे, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके आदेश दिए है। उन्होंने आदेश में कहा है कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में 26 जनवरी को 10 रुपए में फिल्म दिखाई जाए। सबसे अच्छी बात ये है कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों में सिर्फ देशभक्ति फिल्म दिखाई जाएगी. मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को निर्देश जारी किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के नियम पर टिकट मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, इस आदेश में आगे ये भी कहा गया है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के सभी मसल्टीप्लेक्स में देश भक्ति की भावना वाली फिल्मों को दिखाए जाने का प्रस्ताव है। दरअसल, फिल्म दिखाने वाले सभी मल्टीप्लेक्स के नामों की लिस्ट और दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट भी दी गई है। आज  इन सभी फिल्मों को दिखाया जाएगा।  इन फिल्मों को देखने के लिए दर्शक को महज 10 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा इस  आदेश में ये भी साफ़ किया गया है कि  सभी न्यूज पेपर में निशुल्क यह लिस्ट पब्लिश करने का आदेश भी दिया गया है। बता दे, इसमें यह भी बताया गया कि स्क्रीम सिर्फ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दी जाएगी।