इंदौर जिले में गणतंत्र दिवस अपार उत्साह, उमंग और जोश-जुनून के साथ मनाया गया

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज अपार उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अभूतपूर्व उत्साह के बीच 16 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 16 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मंत्री विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर तथा कलेक्टर आशीष सिंह उनके साथ थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। समारोह में 16 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल ने किया। इस अवसर पर आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल तथा सृजन दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया।
जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई नयनाभिराम झाँकियाँ
समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वेस्ट मटेरियल से भव्य एवं आकर्षक राम मंदिर की प्रतिकृति, सोलर सिटी, यातायात सुधार, आवास योजना के विषय पर झांकी निकाली गई। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों के सुधार, पोषण आहार, विभागीय योजनाओं, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, शबरी प्रसंग, शहर के विकास संबंधी योजनाओं, शिक्षा विभाग द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता मेला, जिला पंचायत इंदौर द्वारा विकसित भारत संकल्प के तहत किये गये कार्यों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वच्छता मिशन, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम तथा इंदौर का औद्योगिक विकास, वन विभाग द्वारा इको पर्यटन, जेल विभाग द्वारा कैदियों के पुनर्वास, प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना, अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संबंधित विषयों पर निकाली गई झांकियां शामिल हैं।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुयी प्रस्तुतियां
समारोह के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम (पीटी) की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा समारोह में तीन स्कूलों के बच्चों ने देश-भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय कन्या  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर की बालिकाओं ने देशभक्ति की भावना से सराबोर, देश की युवा शक्ति के देश प्रेम के जज्बे  को प्रदर्शित करती प्रस्तुति दी। सम्मति स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पर आधारित प्रस्तुति दी। इसी तरह शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति की भावना के साथ गर्व के तिरंगे को फहराने के साथ ही  भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब मनाएं विषय पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया।
पुरस्कार
समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15वी वाहिनी तथा द्वितीय पुरस्कार आरएपीटीसी को दिया गया।
“ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार यातायात पुलिस और द्वितीय पुरस्कार एनसीसी को प्राप्त हुआ।
“स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार बीएसएफ बैंड को मिला।
इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार जेल विभाग को, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत को तथा तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग को दिया गया। मुख्य समारोह में वर्षभर विभागीय कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त मालसिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे। मंत्री विजयवर्गीय ने समारोह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों के संबंध में जनजागृति के लिये तैयार किये गये कैलेण्डर का विमोचन भी किया।