Republic day 2022 : आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) है। आज देशभर में इसके त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। वहीं इंदौर (Indore) में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया। साथ ही उन्होंने यहां रस्मी परेड की सलामी भी ली।
Must read : 26 January : आज के देशभर के भव्य भगवान दर्शन
नेहरू स्टेडियम, इंदौर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह
#RepublicDay #AzadiKaAmritMahotsav #AatmaNirbharMP https://t.co/WBAdFmg12I
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 26, 2022
इस दौरान सीएम ने सम्बोधन देते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस का आज अद्भुत और अविस्मरणीय संगम है। सीएम ने आगे कहा है कि हमने 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया है। ऐसे में खास बात ये है कि सीएम ने कहा है अब गणतंत्र दिवस का पर्व 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा।
मैं नेताजी के चरणों में नमन करता हूं। हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली बल्कि इसके लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। सीएम ने कहा कि एक तरफ पूज्य बापू जी के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन चला था तो दूसरी तरफ क्रांतिकारियों ने अपने रक्त की अंतिम बूंद से भारत माता की पवित्र माटी को रंगा था।
इसके आलावा अपने सम्बोधन में सीएम ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा और उन्होंने कहा कि अमर शहीद क्रांतिकारियों की सही गाथा न केवल देश के सामने रखी बल्कि उनकी स्मृति बनी रहे और प्रेरणा देते रहें इसलिए देश में अनेक स्मारकों का निर्माण हुआ। सीएम ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि इंडिया गेट पर अब नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews