अभी-अभी राहुल शिवाय की फेसबुक पोस्ट से ज्ञात हुआ है कि जाने माने शायर, ग़ज़ल ऋषि दरवेश भारती नहीं रहे l दरवेश भारती का जाना हिंदी ग़ज़ल के लिए बहुत बड़ी क्षति है l
उन्होंने ग़ज़ल के शिल्प/बहर पर #ग़ज़लकेबहाने और #ग़ज़ल_परामर्श के माध्यम से हजारों नये पुराने शायरों का ज्ञान वर्धन किया है l यही नहीं उन्होंने हिंदी ग़ज़ल में कई नई बहर को भी मान्यता प्रदान की lदरवेश भारती का जाना निश्चित ही हिंदी ग़ज़ल के लिए एक अपूरणीय क्षति है