रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण को मिलेगी गति, लालवानी की रेल मंत्री से मुलाकात के बाद वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे इंदौर

Suruchi
Published on:

पिछले दिनों संसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर में चल रहे विभिन्न रेल प्रोजेक्ट में तेजी लाने का अनुरोध किया था। सांसद लालवानी ने इंदौर-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण, इंदौर-खंडवा के बीच ब्रॉड गेज और इंदौर-दाहोद की कनेक्टिविटी को लेकर रेल मंत्री से चर्चा की थी। साथ ही, इंदौर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अधिकारियों द्वारा कुछ तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया था जिस पर सांसद लालवानी ने रेल मंत्री से इसे जल्द ही सुलझाने का आग्रह किया था जिस पर रेलमंत्री ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इंदौर का दौरा करने के निर्देश दिए थे।

 

रविवार को रेलवे के मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर आरएस सुनकर, वेस्टर्न रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग के हेड तथा रतलाम डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद लालवानी से मुलाकात की और इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेलवे के इन वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदौर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में आ रही तकनीकी समस्याओं के संदर्भ में पूरे रेलवे स्टेशन एवं री डेवलपमेंट एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन और विशेष कर बाणगंगा की तरफ किए जाने वाले डेवलपमेंट के बारे में चर्चा की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले दिनों माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात हुई थी और इंदौर के रेलवे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने का आग्रह किया था जिसके बाद मंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इंदौर भेजा है। आज अधिकारियों के साथ मेन रेलवे स्टेशन, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तथा इंदौर से जुड़े अन्य सभी प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा हुई है और अब इन प्रोजेक्ट में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अपनी रिपोर्ट संभवत अगले 1 हफ्ते में रेल मंत्री को सौंप देंगे और इसके बाद इंदौर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी आने की उम्मीद है।