गोमूत्र से बने फिनाइल से वास्तु दोष को करें दूर, घर को करें पवित्र- वीरेन्द्र जैन

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : गोमूत्र से बना फिनाइल वास्तु दोष को दूर करता है और घर , कार्यालय, अस्पताल, फ़ैक्टरी को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करता है। उपरोक्त विचार गौशाला में वीरेन्द्र जैन ने व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि गोमूत्र फिनाइल गोमूत्र, नमक, गंगाजल, नीम, टी ट्री आइल, लेमन ग्रास ऑयल से बनाया जाता है जिसकी सुखद सुगंध भी है।

प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई अध्यक्ष मंजू घोडावत ने बतलाया कि हम गौशाला स्वावलंबन हेतु गौशालाओं में फिनाइल एवं अन्य वस्तुओं के निर्माण को प्रोत्साहित करना चाहते हैं ताकि गौशाला स्वावलंबन में मदद हो सके।

संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि महिला संघ हरे चारे के उत्पादन के लिए सहयोग देगा ताकि गौमाता को लगातार हरा चारा खाने के लिए मिल सके। गायों के लिए पीने योग्य पानी की भी स्थायी व्यवस्था करेगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोलर ऊर्जा यूनिट भी बनायेंगे।

अच्युतानंदन महाराज ने बतलाया कि ऐसी मशीन बनवाई गई है जिससे मात्र 3-4 घंटे में पाँच हज़ार गायों की गौशाला की सफ़ाई, गुहाण की सफ़ाई हो जाती है। इसी मशीन से आटोमैटिक तरीक़े से गुहाण में भूसा और कटी घांस मिनिटों में भर दी जाती है। इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष निशा संचेती ,सचिव वंदना भंसाली, धीरज बिरानी आदि उपस्थित थे।