आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के चौराहों के यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य नवलखा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक हटाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में प्रभारी यातायात पी सी जैन ने बताया कि आज नव लक्खा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत नौलक्खा चौराहे पर लेफ्ट टर्न में एमपीईबी के कार्यालय की बाउंड्री वाल बाधक होने पर आज निगम द्वारा एमपीईबी की सहमति से दीवार का निर्माण किया जा रहा है इसके पश्चात बाधक बाउंड्री वॉल को हटाने का कार्य किया जाएगा।जिससे लेफ्ट टर्न चौड़ीकरन हो सकेगा इस के साथ ही निगम द्वारा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक को हटाने की भी कार्यवाही प्रारंभ की गई।
— Advertisement —