इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत अंजनी नगर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में निर्माणाधीन 6 भवनों जिसका क्षेत्रफल लगभग 3000 वर्गफीट है, का पुलिस बल एवं निगम रिमूवल टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से रिमूवल कि कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी सुधीर गुलवे, भवन निरीक्षक आनंद रैदास, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे एवं पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।