पद्मश्री पाटोदी की 101वीं जन्म जयंती पर याद कर उनके कार्यों को सराहा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष , तीर्थ क्षेत्र गोमटगिरी के आधार स्तम्भ व देश भर की अनेकों संस्थाओं का कुशल नेतृत्व कर जन हित व समाज हित मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी जी की 101 वी जन्म जयंती पर गोमटगिरी ट्रस्ट व सामाजिक संसद द्वारा गोमटगिरी स्थित श्री पाटोदी की प्रतिमा के समक्ष विनयांजलि अर्पित की गयी ।

इस अवसर पर गोमटगिरी पर विराजमान परम् पूज्य मुनि श्री प्रणाम सागरजी महाराज ने श्री पाटोदी के धर्म व समाज हित मे किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा ।

इस अवसर पर सर्व श्री भरत मोदी , सुभाष सामरिया, नरेंद्र वेद , विनय बाकलीवाल , नरेंद्र पाटोदी , सौरभ पाटोदी , निर्मल सेठी , सुरेंद्र बाकलीवाल , मुकेश टोंग्या , पिंकेश टोंग्या , मनीष अजमेरा , नीतीश पाटोदी , संजय बाकलीवाल , सम्यक पाटोदी , राजेन्द्र गंगवाल ,विमल सेठी , प्रकाश चंद सेठी , सुशीला पाटोदी , बबिता पाटोदी , उर्वशी पाटोदी , रमेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , निर्मल गंगवाल आदि ट्रस्टीयो व समाजजनो ने पद्मश्री पाटोदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनयांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।

महावीर जिनालय के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प
बाबूलाल पाटोदी परिवार ने इस अवसर पर गोमटगिरी पर स्थित महावीर जिनालय के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया । पाटोदी परिवार द्वारा श्री जी का पूजन किया गया ।