रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन

Ayushi
Updated on:

इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरुरत लग रही है लेकिन इसकी कमी के चलते लोगों को ये ज्यादा भाव में दिया जा रहा था। वहीं इसकी कमी को दूर करने के लिए लगातार इंजेक्शन इंदौर में मंगवाए जा रहे हैं ऐसे में अभी हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 193 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है।

जिनमें से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। प्राप्त नवीनतम जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन हैं।