MP में खत्म होगी रेमडेसिवीर की किल्लत, 15 हजार इंजेक्शन की मिलेगी खेप

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश में रेमडेसीविर इंजेक्शन की किल्लत खत्म होने वाली है. दरअसल, आज यानी मंगलवार को बैंगलोर से राज्य सरकार के वायुयान के माध्यम से रेमडेसीविर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स मध्यप्रदेश आने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, थोड़ी देर में राज्य शासन का हवाई जहाज़ इन्हें लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा। बता दें कि इन बॉक्स में करीब 15 हजार इंजेक्शन उपलब्ध हैं.

वहीं इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को कोरोना संदिग्ध 9554 मरीजों के सैंपल लिए गए जिसमें से 1753 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार के दिन 8 मरीजों की मौत हुई है. जिसको मिलाकर अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1062 हो चुकी है. वहीं बात करें सैंपल की तो अब तक 10 लाख 64 हजार 516 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 92768 पॉजिटिव पाए गए है.