Site icon Ghamasan News

हनुमान जयंती पर इस विधि से करें पूजा, जीवन में आ रही सभी बाधाएं होगी दूर

हनुमान जयंती पर इस विधि से करें पूजा, जीवन में आ रही सभी बाधाएं होगी दूर

हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस हनुमान जयंती के खास मौके पर आप भी कुछ उपाय करके अपने घर के संकटों को दूर कर सकते हैं। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी।

शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) ने जन्म लिया था और इस बार ये खास मौका गुरूवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। कुछ लोग इस दिन भंडारा करते हैं, वहीं कुछ पूरे दिन का उपवास रखकर हनुमान जी को खुश करने की कोशिश करते है। हालांकि हनुमानजी को संकट मोचक भी कहा जाता है। जिस वजह से विधि के साथ उनकी पूजा करने पर आपके जीवन में आ रहे सभी विघ्न दूर होने लगते है।

Also Read : Bageshwar Dham: विवादित बयान देकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, मुंबई में शिकायत दर्ज

इस हनुमान जयंती के खास मौके पर आप भी कुछ उपाय करके अपने घर के संकटों को दूर कर सकते हैं। अगर आप घर में धन की कमी या हानि जैसी गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप घी में चुटकी भर सिंदूर भिगोकर लेप बनाएं और फिर इसका एक कागज पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। इस स्वास्तिक को संकटमोचक के हृदय पर लगाकर अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

Exit mobile version