Site icon Ghamasan News

गणेश जी की कौन सी तस्वीर लाएगी घर में सुख-शांति, सफलता और संतान की तरक्की?

Ganesh Ji Idols

Ganesh Ji Idols

वास्तु शास्त्र और आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी की सही तस्वीर घर में लगाने से न केवल सुख-शांति आती है, बल्कि धन, बुद्धि, और संतान की तरक्की में भी सहायता मिलती है. लेकिन इसके लिए सही प्रकार की मूर्ति या तस्वीर और दिशा का चयन बहुत जरूरी होता है.

गणेश जी की कौन-सी तस्वीर घर में लगानी चाहिए?
गणेश जी की तस्वीर घर में लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वास्तु शास्त्र और धर्मशास्त्र दोनों के अनुसार सही मूर्ति या फोटो आपके घर में सुख-समृद्धि, बुद्धि और शांति ला सकती है. जबकि गलत तस्वीर से विघ्न, बाधाएं और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.

1. बैठे हुए गणेश जी (शांत मुद्रा में)- यह तस्वीर घर के मुख्य हॉल या पूजा स्थान के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है. यह सुख-शांति, स्थिरता और पारिवारिक एकता को बढ़ाती है. खासकर बच्चों की पढ़ाई और ध्यान में मदद करती है.

2. दाहिनी सूंड वाली गणेश जी की फोटो (सिद्धिविनायक रूप)- यह तस्वीर धन, व्यापार और करियर में सफलता के लिए शुभ मानी जाती है. इसे पूजा विधि से स्थापित करना चाहिए.

3. गणेश जी के साथ रिद्धि-सिद्धि की तस्वीर- ये चित्र संपत्ति, वैवाहिक सुख और संतान की प्रगति के लिए अद्भुत होता है. विद्यार्थियों और नवविवाहितों के लिए विशेष शुभ.

4. गणेश जी कमल पर बैठे हुए (शुभ-लाभ के साथ)- यह तस्वीर घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और मन को शांत करती है.पढ़ाई में ध्यान और स्मरण शक्ति बढ़ाने में सहायक होती है.

गणेश जी की तस्वीर लगाने की दिशा 
पूर्व दिशा- शिक्षा, बुद्धि और संतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान.
उत्तर दिशा- धन वृद्धि और करियर में सफलता.
उत्तर-पूर्व-  सबसे शुभ मानी जाती है – कुल मिलाकर सुख-शांति, सकारात्मकता और मानसिक शांति.
दक्षिण दिशा- में कभी गणेश जी की तस्वीर न लगाएं.

कौन-सी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए?
.गणेश जी की क्रोधित मुद्रा या युद्ध करते हुए चित्र

.टूटे हुए अंगों वाली मूर्ति या फोटो

.बहुत छोटी मूर्ति/तस्वीर (एक इंच से कम)

कुछ खास बातें ध्यान रखने- तस्वीर साफ-सुथरी और ऊंची जगह पर होनी चाहिए, गणेश जी के नीचे स्वस्तिक या ॐ का चिह्न शुभ होता है, हर बुधवार गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं.

Exit mobile version