Site icon Ghamasan News

Ujjain: भगवान हनुमान पर आधारित कार्यक्रमों की रामघाट पर होगी प्रस्तुति

Ujjain: भगवान हनुमान पर आधारित कार्यक्रमों की रामघाट पर होगी प्रस्तुति

उज्जैन। आगामी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने और शहर में कार्यक्रम के प्रति आमजन में उत्साह और हर्षोल्लास के वातावरण का निर्माण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन स्मार्ट सिटी के माध्यम से रामघाट पर 11 अक्टूबर तक प्रतिसंध्या भव्य शिप्रा आरती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

Also Read: Ujjain: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण पर घर-घर आमंत्रण पहुँचाने के दिए निर्देश 

इसी अनुक्रम में शनिवार 8 अक्टूबर को भगवान हनुमान पर आधारित कार्यक्रमों का आकर्षक मंचन किया जायेगा। सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। साथ ही भजन मंडलियों द्वारा भजन गायन किया जायेगा। इसके पश्चात मां शिप्रा की आरती ढोल, ताशे और नगाड़े के साथ की जायेगी।

Exit mobile version