Site icon Ghamasan News

Today tithi: आज है कार्तिक शुक्ल पञ्चमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Today tithi: आज है कार्तिक शुक्ल पञ्चमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

विजय अड़ीचवाल

आज मङ्गलवार, कार्तिक शुक्ल पञ्चमी तिथि है।
आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
(उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

ये भी पढ़े – Rashifal Today: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

-आज सौभाग्य ज्ञान पाण्डव पञ्चमी है।
-जया पञ्चमी व्रत
-छठ पर्व शुरू।
-गोपाष्टमी और ऑंवला नवमी तिथि को लेकर फिर से पञ्चाङ्ग भेद है।
-उज्जैन के पञ्चाङ्गों में गोपाष्टमी 12 नवम्बर शुक्रवार को बताई गई है, जबकि अन्य पञ्चाङ्गों में 11 नवम्बर गुरुवार को गोपाष्टमी बताई गई है।
-इसी प्रकार अक्षय ऑंवला नवमी भी उज्जैन के सभी पञ्चाङ्गों में 13 नवम्बर शनिवार को बताई गई है, जबकि अन्य पञ्चाङ्गों में 12 नवम्बर शुक्रवार को बताई गई है।
-निर्णय सिन्धु के अनुसार देव कार्यों में सूर्योदय से दो मुहूर्त्त यानि 96 मिनट तक उक्त तिथि यदि हो तो उसे ग्राह्य करना चाहिए।
-उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार गोपाष्टमी 12 नवम्बर शुक्रवार को और ऑंवला नवमी 13 नवम्बर शनिवार को मनाना चाहिए।
-गोपाष्टमी के दिन गाय की परिक्रमा एवं पीछे चलने से वांछित कार्य की सिद्धि होती है।
-ऑंवला नवमी के दिन मथुरा की परिक्रमा करने का विशेष महत्त्व है।

Exit mobile version