Site icon Ghamasan News

आज है आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि, रखें इन बातों का ख्याल

आज है आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि, रखें इन बातों का ख्याल

आज गुरुवार, आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि है। आज चित्रा नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-आज से नवरात्र प्रारम्भ।
-घट स्थापना अभिजित मुहूर्त्त 11: 51 बजे से दोपहर 12:39 बजे।
-आज मातामह, मातामही (नानाजी – नानी जी) का श्राद्ध है।
-आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से पूर्णिमा तक के दिनों को शास्त्रों में देवी – पक्ष कहा गया है।
-एक वर्ष में सामान्यतः चार बार नवरात्र होते हैं।
-वासन्तिक नवरात्र चैत्र में एवं शारदीय नवरात्र आश्विन में – यह दोनों अति प्रसिद्ध हैं।
-आषाढ़ एवं माघ माह में गुप्त नवरात्र होते हैं।
-नौ शक्तियों से युक्त होने से इसे नवरात्र कहते हैं।
-आश्विन मास के नवरात्र के विशेष महोत्सव से दुर्गाजी की पूजा धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष – ये चारों फल देने वाली होती है।
-चैत्र मास की नवरात्र से शारदीय नवरात्र अधिक प्रशस्त – व्यापक हैं।

विजय अड़ीचवाल

Exit mobile version