Site icon Ghamasan News

ये हैं गणपति विसर्जन के शुभ मुहूर्त, ऐसे करें बप्पा की विदाई, जानें सही विधि

ये हैं गणपति विसर्जन के शुभ मुहूर्त, ऐसे करें बप्पा की विदाई, जानें सही विधि

Untitled design - 1

Ganesh Visarjan 2023: दस दिवसीय तक चलने वाले इस गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर यानि 28 सितंबर के दिन होगा। इस दिन बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन और उनकी विदाई की जाती है।

कहा जाता है कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी अपने धाम वापस लौट जाते है। भगवान गणेश भक्तों की सारी समस्या, संकट अपने साथ ले जाते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधि विधान से गणपति का विसर्जन करने से साल भर भक्तों के घर धन, सुख, समृद्धि बनी रहती है।

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त 

अनंत चतुर्दशी या भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि शुरू – 27 सितंबर, रात 10.18 बजे

अनंत चतुर्दशी या भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि समापन – 28 सितंबर, शाम 06.49 बजे

गणेश विसर्जन सुबह मुहूर्त – 6.11 बजे से 7.40 बजे तक

गणेश विसर्जन दोपहर मुहूर्त – 10.42 बजे से 1.42 बजे तक

गणेश विसर्जन शाम मुहूर्त – 04.41 बजे से 9.10 बजे तक

गणेश विसर्जन रात्रि मुहूर्त – 12.12 बजे से 1.42 बजे तक, 29 सितंबर

गणेश विसर्जन विधि

Exit mobile version