Site icon Ghamasan News

सुबह-सुबह की ये 5 गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपका पूरा दिन, बिगड़ जाएंगे बनते काम

morning mistakes to avoid

हर दिन की शुरुआत हमारे पूरे शेड्यूल पर असर डालती है। सुबह घर से बाहर निकलते वक्त अगर कुछ गलतियां हो जाएं, तो उनका असर हमारे काम, मूड और सफलता पर पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र भी इस बात की पुष्टि करता है कि दिन की शुरुआत सकारात्मक होनी चाहिए।

आइए जानते हैं सुबह के समय की कुछ ऐसी आम गलतियां, जिनसे बचकर आप अपने दिन को ज्यादा सफल और शांतिपूर्ण बना सकते हैं।

खाली झोली या झाड़ू न देखें

सुबह घर से निकलते वक्त जल्दबाज़ी में कई बार हम ऐसी चीजें देख लेते हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं। खासतौर पर खाली झोली, झाड़ू या टूटा सामान देखना शुभ नहीं माना जाता। झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसे देखना धन हानि का संकेत माना गया है।

मीठा खाकर करें दिन की शुरुआत

खाली पेट घर से निकलना वास्तु और विज्ञान दोनों के नजरिए से नुकसानदायक हो सकता है। विशेष रूप से यदि आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हों, जैसे इंटरव्यू, एग्जाम या बिजनेस डील, तो थोड़ी सी दही और चीनी खाकर निकलना बेहद शुभ माना जाता है।

भूलकर भी न करें पीछे मुड़कर वापसी

बहुत बार ऐसा होता है कि हम कुछ भूल जाते हैं और तुरंत वापस घर की ओर मुड़ जाते हैं। वास्तु शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना गया है। पीछे लौटना ऊर्जा प्रवाह को बाधित करता है और दिन की शुरुआत में रुकावट ला सकता है। यदि आपको कुछ भूल गया हो, तो कोशिश करें कि घर का कोई अन्य सदस्य वह सामान दरवाजे तक लाकर दे।

दरवाजे पर बिखरा सामान

घर का मुख्य द्वार सिर्फ एक एंट्री पॉइंट नहीं, बल्कि पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है। यदि आपके दरवाजे के पास चप्पलें उलटी-पड़ी हों, गंदगी हो या कोई टूटी-फूटी चीज़ रखी हो, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है।

बिना पूजा किए घर से बाहर न जाए

दिन की शुरुआत ईश्वर के स्मरण या 2 मिनट के ध्यान से करना सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक मानसिक अभ्यास भी है। सुबह-सुबह कुछ पल खुद के साथ बैठकर मन में सकारात्मक सोच भरने से आत्मविश्वास और शांति दोनों मिलती हैं। विशेषकर जब कोई कठिन या चुनौतीपूर्ण कार्य सामने हो, तो यह आदत बेहद सहायक सिद्ध हो सकती है।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।

Exit mobile version