Site icon Ghamasan News

इस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष मास की आखिरी विनायक चतुर्थी, भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए इस खास विधि से करें पूजा, मिलेगा छप्परफाड़ धन

इस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष मास की आखिरी विनायक चतुर्थी, भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए इस खास विधि से करें पूजा, मिलेगा छप्परफाड़ धन

Vinayak Chaturthi December 2023: हिंदू पुरातन धर्म में प्रभु श्री गजानन की विशेष पूजा और अर्चना की जाती हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि भगवान प्रथम पूजनीय गणराज को पूजे बिना कोई मंगल या शुभ काम गतिशील या शुभ नहीं माना गया हैं। वहीं इनकी आराधना या पूजा किए बिना किसी भी भगवान या माता की पूजा सम्पूर्ण नहीं मानी जा सक ती है। ऐसी हिंदू मान्यता है कि जब तक श्री गणेश की उपासना न की जाए कोई भी देवता या माता इस मनुष्य की पूजा को कदाचित भी नहीं अपनाता हैं। इसलिए सर्व प्रथम इनकी उपासना की जाती है और यही वजह है कि इन्हें सब देवों में प्रथम पूज्य देवता भी कहा जाता है।

यहां बात करते हैं इनके दिन और तिथि की तो इन्हें बुधवार का दिन अतिप्रिय हैं। साथ ही गणराज इस दिन विशेष पूजा करना भी अत्यंत शुभ फलदायी माना गया हैं। गणाधीश की सबसे पसंदीदा तिथि चतुर्थी है। जहां प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि आती है जो गणेश जी की असीम कृपा पाने के लिए श्रेयस्कर मानी जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष और वर्ष 2023 कि अंतिम विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं चतुर्थी का शुभ मुहूर्त।

मार्गशीर्ष मास विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

जानें चतुर्थी की पूजा का सही नियम

ये 2 चीजें भगवान गणेश को हैं अति प्रिय

भगवान गणेश को जल्द प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनके प्रिय भोग लड्डू का प्रसाद चढ़ाना न भूलें।

Exit mobile version