Sawan Special Songs: सावन में जरूर सुने भगवान शिव के यह गाने, भक्ति में लीन हो जाएंगे आप
Shivani Rathore
Sawan Special Songs: भगवान भोलेनाथ की पूजा का पवित्र महीना सावन कल से शुरू हो रहा है। सावन के दौरान भगवान भोलेनाथ के कई भजन और गाने सुनाई देंगे। ऐसे में हम आपके लिए भगवान भोलेनाथ के कुछ साथ गाने लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भक्ति में डूब जाएंगे।
शिवजी सत्य हैं – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
20 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में भगवान शिव का सबसे लंबा गाना हैं। ये गाना करीब 8 मिनट का है। गाने का नाम है शिवजी सत्य है।
साउथ की बड़ी फिल्मों में से एक बाहुबली में भगवान शिव की विशेष आराधना दिखाई गई हैं। सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली में उन्हें शिवलिंग को उठाते हुए देखा गया है। वहीं ‘कौन है वो..कौन है वो…’ गाने बजता हैं। सुनने के बाद शिवभक्ति अपने आप भक्तों के अंदर जाग जाती है।
अजय देवगन की फिल्म शिवाय भगवान भोलेनाथ के नाम पर ही हैं। फिल्म में ‘बोलो हर हर हर’ गाना है, जो पूरी तरह से शिव पर आधारित है। ये गाना और इसके बोल काफी शानदार हैं।
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 में एक और गाना भगवान शिव पर आधारित है। ये गाना हर हर महादेव है, जिसमें शिव के दूत बने अक्षय तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। (Sawan Special Songs)
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ एक सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म का गाना नमो नमो हे शंकरा बड़ा हिट हुआ था। इस गाने को सुनकर आप भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे। (Sawan Special Songs)