Site icon Ghamasan News

Sawan 2023 : उज्जैन में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी के चलते लाखों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

Sawan 2023 : उज्जैन में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी के चलते लाखों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

Nagpanchami 2023, Ujjain News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों सावन माह के चलते काफी अधिक संख्या में शृद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच आज सावन के सातवें सोमवार के साथ-साथ नागपंचमी के विशेष मौके पर उज्जैन में भारी संख्या में दूर-दूर से शृद्धालु पहुँच रहे है. बताया जा रहा है कि नागपंचमी पर खुले वाले बाबा नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग के दर्शन के साथ-साथ बाबा महाकाल के दर्शन भी भक्तों द्वारा किये जा रहे है.

साल में एक बार देते है बाबा नाग चंद्रेश्वर दर्शन

जानकारी के लिए आपको बता दे कि उज्जैन में स्थित प्राचीन मंदिर में बाबा की नागचंद्रेश्वर साल में एक बार सिर्फ नागपंचमी के पावन पर्व पर ही दर्शन देते है. इसी कड़ी में 20 अगस्त की शाम से ही श्रद्धालु कतार में लगकर पट खुलने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि दर्शन शुरू होने का सिलसिला आज से शुरू हो चूका है, जो रात 12 बजे तक जारी रहेगा. इसके पश्चात पूजन करके एक वर्ष के लिए मंदिर के पट वापिस बन्द कर दिए जाएंगे.

अब तक 1 करोड़ शृद्धालु कर चुके बाबा महाकाल के दर्शन

आपको बता दे कि Ujjain Mahakaleshwar में इस साल रिकार्ड तोड़ शृद्धालु पहुंचे है. जी हाँ, अब तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके है. चौंकाने वाला ये आंकड़ा महाकाल मंदिर परिसर में लगी हेड काउंटिंग मशीन से सामने आया है. फिलहाल दर्शन का सिलसिला भी जारी है.

सात स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे बाबा महाकाल

बताया जा रहा है कि आज सावन के सातवें सोमवार के अवसर पर बाबा महाकाल सात स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे. साथ ही बाबा की शाही सवारी में अवंतिकानाथ की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ पर शिवतांडव, नंदी पर उमा महेश, डोल रथ पर होलकर तथा अन्य रथों पर घटाटोप व सप्तधान रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर में भ्रमण पर निकलेंगे.

 

Exit mobile version