Site icon Ghamasan News

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन और अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण आज से शुरू

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन और अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण आज से शुरू

इंदौर : अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन का इंतजार खत्म हो गया है प्रतिवर्षानुसार होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ज़िला कलेक्टर से टेलीफ़ोनीक चर्चा कर यात्रा में सम्मिलित होने वाले भग्तों को अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए पंजीकरण के लिए आवश्यक आवेदन पत्र और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सीएचसी) के लिए अधिकृत डॉक्टरों एवं चिकित्सा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि इंदौर से हजारों लोग हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए जाते है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी ,50 दिन की इस यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल यानी सोमवार से शुरू हो चुका है जिसके लिये सुबह से ही श्रद्धालु ज़िला अस्पताल में लाइन में लगा कर अपना स्वास्थ परीक्षण करा रहे है।

Exit mobile version