Site icon Ghamasan News

Rajyog 2023: वर्षों बाद सूर्य के सिंह राशि में गोचर से बनने जा रहा है वाशि राजयोग, बनेंगे छप्परफाड़ धनलाभ के योग, होगा भाग्योदय, मिलेगी सफलता

Rajyog 2023: वर्षों बाद सूर्य के सिंह राशि में गोचर से बनने जा रहा है वाशि राजयोग, बनेंगे छप्परफाड़ धनलाभ के योग, होगा भाग्योदय, मिलेगी सफलता

Rajyog 2023: हिंदू सनातन धर्म में ज्‍योतिष के मुताबिक ग्रहों के राजा सूर्य प्रत्येक माह राशि में गोचर करते हैं। सूर्य का राशि भ्रमण संक्रांति कहलाता है। इस वक्त सूर्य कर्क राशि में हैं और आगामी 16 अगस्‍त 2023 को भ्रमण करके सिंह राशि में दस्तक देने वाले हैं। सूर्य का गोचर मनुष्य के जीवन में नए परिवर्तन लाएगा क्‍योंकि सूर्य सिंह राशि के मुखिया हैं। वहीं सूर्य ग्रह का स्‍वराशि सिंह में प्रवेश सभी 12 राशि वाले जातकों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालेगा। सूर्य सक्सेस, स्वास्थ्य, मान सम्मान के दाता हैं। सूर्य के राशि गोचर करने के पश्चात सिंह राशि में प्रवेश करने से वाशि राजयोग निर्माण होगा जो 3 राशि वाले जातकों को अत्यंत ही शुभ फल प्राप्त कराएगा। इन जातकों को करियर में बड़ी तरक्की मिलेगी। साथ ही कोई महत्वपूर्ण मनोरथ पूर्ण होगा और जबरदस्त धन लाभ भी होगा। साथ ही कह सकते हैं कि सूर्य के एक माह तक सिंह राशि में रहने के बीच इन जातकों को बड़ा लाभ होगा।

सूर्य गोचर कराएगा इन राशि वालों को लाभ

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य को गोचर से बना वाशि राजयोग जातकों के आत्‍मविश्‍वास में भारी वृद्धि होगी। साथ ही इन जातकों के व्‍यक्तिव में निखार के साथ समाज में मान सम्मान एवं रुतबे में भी इजाफा होगा। व्यवसाय में होगा तगड़ा धनलाभ। आय में होगी जबरदस्त वृद्धि। परिवारिक जीवन रहेगा। इसी के साथ आपके वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता। पार्टनरशिप में काम करने वालों को होगा छप्परफाड़ धन लाभ।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वाले जातकों को वाशि राजयोग अत्यंत ही शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा। साथ ही जबरदस्त धन लाभ भी प्राप्त कराएगा। इन लोगों के जीवन में अच्‍छे दिनों का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। जॉब-बिजनेस में मनचाही सफलता भी मिलेगी। करियर पदोन्नति। व्यापार में होगी बढ़ोतरी। साथ ही आर्थिक उन्‍नति होगी। पैतृक धन संपदा से होगा धन लाभ। आपके भौतिक जीवन में सुख एवं समृद्धि में होगी। आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य के राशि परिवर्तन से बना वाशि राजयोग अपार सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा। साथ ही विद्यार्थियों को मिलेगा नए जॉब का प्रस्ताव। साथ ही किस्‍मत का साथ मिलने से सारे कार्य पूरे होते जाएंगे। एक के बाद एक नए अवसर मिलने पर आप बेहद खुशीभरा पल बिताएंगे। बिजनेस में होगा धन लाभ। आपकी विदेश यात्रा होगी पूर्ण। विदेश से पढ़ाई करने का सपना होगा साकार।

Exit mobile version