Site icon Ghamasan News

नगर भ्रमण पर निकले राजाधिराज बाबा महाकाल, दर्शन करने के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब

नगर भ्रमण पर निकले राजाधिराज बाबा महाकाल, दर्शन करने के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Ujjain: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि मध्य प्रदेश के उज्जैन नगरी में विराजमान है। बता दें कि, प्रतिवर्ष सावन के महीने में बाबा महाकाल की शाही सवारी प्रत्येक सोमवार को निकाली जाती है, जिसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में बाबा महाकाल की पहली सवारी आज उज्जैन में निकाली जा रही है, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

बता दे कि बाबा महाकाल की सवारी को लेकर एक दिन पहले ही प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई थी। इतना ही नहीं आज उज्जैन में सरकारी और सभी प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी रखी गई है, ताकि बच्चे भी बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी को देख सकें। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर 1500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है। बाबा महाकाल गार्ड ऑफ ऑनर के साथ नगर भ्रमण करने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बाबा महाकाल की लगभग 10 शाही सवारी निकलने वाली है। गौरतलब है कि बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालु 1 साल का इंतजार करते हैं और आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी को देखने के लिए पहुंचे हैं, पिछले कई दशकों से बाबा महाकाल की सवारी पूरे शान से नगर भ्रमण पर निकलती आ रही हैं।

Exit mobile version