Site icon Ghamasan News

सांई प्रभातफेरी में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

सांई प्रभातफेरी में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

इन्दौर : सांई बाबा की प्रभातफेरी गुरूवार को किला मैदान रोड़ स्थित खासगी का बगीचा से निकाली गई। अलसुबह सांई भक्तों ने बाबा की महाआरती कर प्रभातफेरी का नगर भ्रमण करवाया। बाबा की अगवानी में नगरवासियों ने अपने घरों के बाहर पांच दीपक व रंगोली सजाकर सांई बाबा का पूजन व आरती की।

प्रभातफेरी आयोजक चेतन जेठानिया एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सुबह 4 बजे बाबा का अभिषेक जेठानिया परिवार द्वारा किया गया। वहीं प्रभातफेरी के मार्ग में रहवासियों व क्षेत्रवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकलने वाली बाबा की भव्य पालकी यात्रा का न्यौता दिया गया।

इस दौरान सभी भक्तों व श्रद्धालुओं से लोकसभां चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प भी दिलवाया। गुरूवार को प्रभातफेरी में विनीता पाठक, मिलिंद जोशी, मोहन पालीवाल, जयदीप फंसे, गौरव व्यास, मुकेश कराडिय़ा, निक्की चौधरी, ज्ञानेश्वर होलकर, संतोष भूसारी, आलोक खादीवाला, लक्की वर्मा सहित बड़ी संख्या में सांई भक्त उपस्थित थे।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार 5 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी विद्या पैलेस स्थित उमंग पार्क पदमालाया कालोनी से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक पं. गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।

Exit mobile version