Site icon Ghamasan News

पितृरेश्वर हनुमान: 11 हजार दीपों से हुई महाआरती, हुए हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, आरती में जुटे हजारों लोग

पितृरेश्वर हनुमान: 11 हजार दीपों से हुई महाआरती, हुए हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, आरती में जुटे हजारों लोग

इंदौर : संस्था सृजन द्वारा रविवार को पितृ पर्वत पर रामोत्सव मनाया गया ,11 हजार दीपो से महाआरती हुए,हजारों भक्तों ने 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया,देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी आयोजित की गई ,जिसमें 235 समाजों के 10 हजार समाजजनो ने सम्मिलित होकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया, इसमें रात में दीपों से पितृरेश्वर हनुमान जी का लेजर शो भी हुआ।

संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविन्द गोयल,महेश दलोद्रा और महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एक साथ करने के लिए पुरानी परंपरा से नई पीढ़ी को जोडने के अभिनव प्रयासो के तहत संस्था सृजन द्वारा रविवार को 1 दिवसीय पितृ पर्वत तीर्थयात्रा हुई जिसमे देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी पितरेश्वर हनुमान पितृ पर्वत पर हुई इसमें 235 समाज के 10 हजार से ज्यादा समाजजनों ने एक साथ टिफिन पार्टी की,यह आयोजन का 15 वा वर्ष है।संपूर्ण आयोजन महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी के परम सानिध्य में हुआ।

केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के समाज में जब बच्चे मोबाइल के चक्कर में अपनी पुरानी संस्कृति को भूल चुके इस तरह के आयोजन से नई चेतना का संचार होगा।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हमारी कई पीढ़ी का संघर्ष के बाद आज यह दिन आ रहा सभी परिवार अपने घर पर 11 दीपक अवश्य लगाए।

बच्चो से लेकर 80 वर्ष तक की बुजुर्ग मातृशक्ति ने चेयर रेस,नींबू रेस,लंगड़ी,सितोलिया,गुल्ली डंडा और बहुत सी प्रतियोगिता में भाग लेकर करीब 1 लाख रुपए के इनाम जीते।

योग संघ के वीरसिंह यादव की टीम ने लोगो को योग सिखाया और मातृशक्ति ने रामजी के भजन पर खूब नाची गई।

ततपश्चात सर्वसमाज द्वारा पितरेश्वर तीर्थ की स्थापना के लिए श्री कैलाश विजयवर्गीय का सम्मान किया गया। शाम 7 बजे राम भक्त पितरेश्वर हनुमानजी की 11000 दीपो से महाआरती की गई 11000 हनुमान चालीसा का पाठ हुआ इसके पश्चात 7.30 लेजर शो आयोजन के बाद पुनः बसों द्वारा सभी को अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया हुए।इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला विशेष रूप से उपस्थित थे

Exit mobile version