Site icon Ghamasan News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गणेश खजराना मंदिर में होंगे कार्यक्रम, 10 हजार दीपक किए जाएंगे प्रज्वलित, लगाए जाएंगे 56 भोग

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गणेश खजराना मंदिर में होंगे कार्यक्रम, 10 हजार दीपक किए जाएंगे प्रज्वलित, लगाए जाएंगे 56 भोग

इंदौर : अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में श्री गणपति मंदिर खजराना में 21 जनवरी 2024 से मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सम्पूर्ण मंदिर परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार से निकासी मार्ग तक आर्कषक विद्युत सज्जा,परिसर स्थित श्रीराम मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ, भव्य आरती, प्रसाद वितरण, प्रातः 6 बजे 50 पंडितो द्वारा शंखनाद, सुन्दरकाण्ड पाठ, 1.25 लाख राम नाम का जाप, 56 भोग का आयोजन, सांय 6:30 से परिसर में 10 हजार दीपों का प्रज्जवलन, सांय 7:30 बजे रवि फायर्स की ओर से आर्कषक आतिशबाजी, श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप की प्रतिकृति, श्रीरामचरितमानस के प्रमुख प्रंसगो का सचित्र प्रदर्शन, दोपहर 2 बजे से चमेली देवी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, श्री हनुमान जी वानर सेना सहित मंदिर परिसर में भ्रमण किया जाएगा।

अयोध्या श्रीराम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिर एवं भगवान का आर्कषक श्रंगार,अन्नक्षेत्र में विशेष प्रसादी, आर्कषक रंगोली, मंदिर परिसर स्थित लड्डू प्रसादी दुकानदारों द्वारा ध्वजा से सजावट, उक्त व्यवस्था भक्तगण, दानदाताओं एंव मंदिर प्रबंधन के माध्यम से की जायेगी। मंदिर में प्रवेश मार्ग अंग्रेज़ी नव वर्ष 2024 के समान रहेगा जिसमें प्रवेश रिंग रोड से गणेश पुरी होते हुए मंदिर एवं निकासी मार्ग कालका माता मंदिर से पीपल चौक होते हुए रिंग रोड का रहेगा।

Exit mobile version