Site icon Ghamasan News

Numerology 14 August : इन मूलांक वाले जातकों का जागेगा भाग्य, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, स्वास्थ्य में होगा सुधार

Numerology 14 August : इन मूलांक वाले जातकों का जागेगा भाग्य, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, स्वास्थ्य में होगा सुधार

Numerology 14 August : अंक राशिफल द्वारा नियमित पढ़ा जाने वाला अंक ज्योतिष हैं। वहीं इस राशिफल अर्थात मूलांकों के आधार के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे और ग्रह आपके अनुकूल हैं या विपरीत। साथ ही आज आपको किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस प्रकार के गोल्डन अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। आप दैनिक अंक ज्योतिष के राशिफल को पढ़कर हर विकट और अनुकूल परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार हो सकते हैं। आइए फिर जानते हैं कि क्या कहता है आज आपका मूलांक।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला हैं। इन जातकों के प्रेम संबंध मधुर होंगे। जीवनसाथी से रिश्ता अच्छा रहने वाला हैं। आपके जीवन में खुशियों की बहार आने वाली हैं। खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, स्वास्थ्य में होगा सुधार। इन मूलांक वाले जातकों का जागेगा भाग्य।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रख कर चलें। आपको पैतृक धन संपत्ति का होगा लाभ। आमदनी में होगी वृद्धि। इन जातकों का प्रेम जीवन मधुर रहने वाला हैं। साथ ही आपको निवेश से लाभ होगा। जमीन जायदाद और वाहन लेने की मनोकामना जरूर पूरी होगी। माता-पिता का समर्थन मिलेगा।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में आएंगे कई सारे उतार चढ़ाव। आप कहीं बाहर यात्रा का प्लान बन सकता हैं। सोशल वर्क और धार्मिक कार्यों में एक्टिव रह सकते हैं। वहीं फाइनेंशियल स्थितियों में होगा बड़ा लाभ। इसी के साथ आपके करियर में होगी बेहतर उन्नति। बिजनेस में होगा तगड़ा लाभ।

Exit mobile version