Site icon Ghamasan News

Navratri 2021 : क्या आप जानते है नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के नियम, होता है ये लाभ

Navratri Upay 2021

Navratri 2021 : नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का आर्शीवाद पाने के लिए अखंड ज्‍याति प्रज्वलित करने का एक अपना ही खास महत्व होता है। नवरात्रि शुरू होने के पहले दिन ही कलश स्‍थापित होने के बाद इसे जलाई जाती है। ऐसे में अपने मन में देवी के प्रति समर्पण और भक्ति को दर्शाया जाता है। बता दे, ये तन और मन में अंधकार को दूर करने का प्रतीक होता है।

खास बात ये है कि अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के नवरात्री में कुछ नियम होते हैं। दरअसल, इसको पूरे नौ दिन बिना बुझे जलाए जाने का प्रावधान है। कहा जाता है कि अगर यह पूरे 9 दिन प्रज्‍वलित रही तो पुण्‍य मिलता है और घर में सुख शांति और सम्‍पन्‍नता आती है। मां का आर्शीवाद पूरे परिवार को मिलता है। लेकिन अगर यह बुझ गया तो इसे अपशगुण माना जाता है।

क्‍या है मान्‍यता –

मान्‍यता है कि अगर भक्‍त संकल्‍प लेकर नवरात्रि में अखंड ज्‍योति प्रज्‍वलित करे और उसे पूरी भावना और मन से जलाए रखे तो देवी प्रसन्‍न होती हैं और उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं. इस दीपक के सामने जप करने से हजार गुणा फल मिलता है।

नियम –

Exit mobile version