Site icon Ghamasan News

Numerology 30 August: इन मूलांक वाले जातकों को करियर में मिलेगी अपार सफलता, व्यवसाय में होगी जबरदस्त तरक्की, अटके हुए कार्य होंगे पूर्ण

Numerology 30 August: इन मूलांक वाले जातकों को करियर में मिलेगी अपार सफलता, व्यवसाय में होगी जबरदस्त तरक्की, अटके हुए कार्य होंगे पूर्ण

Aaj ka ank rashifal 30 August 2023: ज्योतिष विद्या में अंक राशिफल का जातक के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनका गहन अध्ययन किया जाता हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस विषय का बोध होता हैं। साथ ही पता चलता हैं कि आज का दिन शुभ रहेगा या हानिकारक। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना नसीब और तकदीर लिखवाकर लाया हैं। हर मनुष्य अपनी एक निश्चित जन्म दिनांक , राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 28 अगस्त का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को मिलेगी व्यापार में जबरदस्त सफलता। खुलेंगे उन्नति के सभी बंद मार्ग। आज आप स्वयं को काफी ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे। आके कार्यस्थल और दफ्तर में आपकी लगाई युक्ति से मिलेगी कोई बड़ी सफलता। जिसके बाद जाएगी आपकी तकदीर बदल जाएगी।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का समय बेहतरीन रहने वाला हैं। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहकर्मचारियों और वरिष्ठ लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा, जिससे आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। आज बेवजह किसी के पचड़े में न पड़ें। साथ ही किसी के बहकावे में न आए।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को मनचाहे ऐश्वर्य और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही आपके परिवारजनों के बीच काफी ज्यादा प्रेम बना रहेगा। आपके घर में किसी बेहद ख़ास मेहमान के आने से सबके मन हर्ष और ख़ुशी से झूम उठेगा। आपको आज अपनी माता का आशीर्वाद और सपोर्ट प्राप्त होगा।

Exit mobile version