Site icon Ghamasan News

इस मंदिर में चम्मच से पानी पी रहे नंदी भगवान! चमत्कार देखने के लिए लगी भक्तों की भीड़

इस मंदिर में चम्मच से पानी पी रहे नंदी भगवान! चमत्कार देखने के लिए लगी भक्तों की भीड़

सावन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में मंदिरों में भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बता दे कि, सावन के दिनों में भगवान भोलेनाथ को पूजा जाता है और सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने वालों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में एक चमत्कार से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल होती है।

दरअसल, तहसील कैसरगंज के कडसर बिटौरा में एक शिव मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में पिछले साल नन्दी भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई थी। ऐसे में जब मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला ने चम्मच से उस मूर्ति को पानी पिलाने की कोशिश की तो नंदी महाराज पूरा पानी पी गए।

इस बात की जानकारी जैसे ही दूसरे लोगों को लगी बड़ी संख्या में लोग नंदी महाराज को चम्मच से पानी पिलाने के लिए मंदिर में पहुंच गए इस चमत्कार के साथ ही ज्यादा बच्चे हो रहे हैं और लोग नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए सुबह से ही मंदिर में पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस तरह के चमत्कार पहले भी देखे जा चुके हैं।

कोई इसे भगवान का चमत्कार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पत्थर से बनी प्रतिमा के कारण नंदी महाराज पूरा पानी सूख रहे हैं। चाहे जो भी कुछ हो सावन महीने में 90 महाराज का पानी पीना श्रद्धालुओं के लिए बड़ा चमत्कार बन गया है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने के साथ ही नंदी महाराज को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version