Site icon Ghamasan News

Name Astrology : नकचढ़े होते हैं इस 1 नामाक्षर के लोग, बोलने में नहीं रखते भान, जानें स्वभाव

Name Astrology

Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नाम का हर व्यक्ति के जीवन से गहरा नाता जुड़ा होता है। नाम ही व्यक्ति को पहचान दिलाता है। नाम से ही व्यक्ति का सारा जीवन जुड़ा होता है। ज्योतिष शास्त्र में भी नाम का काफी ज्यादा महत्व माना गया है। व्यक्ति का नाम उसके जीवन के कई राज खोल देता है। आज हम आपको एक ऐसा नामाक्षर के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका स्वभाव हंसमुख तो होता है, लेकिन यह काफी ज्यादा नकचढ़े होते हैं। इनका बोलने में कोई भान नहीं होता। यह किसी को कुछ भी उठा कर बोल देते हैं। हर कोई उनकी बुराई पीठ पीछे जरूर करता है। चलिए जानते हैं इस नामाक्षर के जातकों के बारे में विस्तार से –

Name Astrology : ये है वो नामाक्षर

अक्षर N

अक्षर N से शुरू होने वाले नाम के जातकों का स्वभाव हंसमुख, चंचल और नकचढ़ा होता है। ये अपने कार्य से लोगों का दिल तो जीत लेते हैं लेकिन इन जातकों के नकचढ़े स्वभाव की वजह से लोग इनकी बुराई पीठ पीछे जरूर करते हैं। हालांकि ये किसी बात को ज्यादा दिल से नहीं लेते और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। लेकिन कोई काम इनको किसी से करवाना है तो ये दस बार उसको टोक कर काम किसी भी तरह करवा ही लेते हैं।

इनकी सबसे बुरी आदत वो है जब इन्हें किसी भी बात को बोलने का भान नहीं रहता वो है। ये किसी को भी कुछ भी उठा कर बोल देते हैं। लेकिन जब इन पर बात आती है तो ये किसी की सुनते भी नहीं है सिर्फ अपनी ही चलना पसंद करते हैं। कुछ मामलों में ये लोग अच्छे भी साबित होते हैं। इन्हें खाना बनाने का काफी शौक होता है।

ये दूसरों को तरह तरह की चीजें बना कर खाना और खिलाना पसंद करते हैं। लेकिन कभी कभी ये आलसी भी कर जाते हैं। इन्हें बातूना भी कहा जाता है। ये परिवार से ज्यादा कनेक्टेड होते हैं। इन्हें हर मामले में दखल देना पसंद होता है। खेलने, खाने, घूमने और स्टाइल में रहना इन लोगों को काफी पसंद होता है। प्यार के मामले में भी ये सबसे आगे रहते हैं। इस अक्षर के लोग अधिकतर लव मैरिज करना पसंद करते हैं।

Exit mobile version