Site icon Ghamasan News

श्रावण मास में 10 यात्राओं के माध्यम से 40 हजार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थ दर्शन पर जाएंगे

श्रावण मास में 10 यात्राओं के माध्यम से 40 हजार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थ दर्शन पर जाएंगे

संस्था अध्यक्ष कमलेश  खंडेलवाल संयोजक  गोविन्दगोयल और महिला संयोजिका  तनुजा  खंडेलवाल ने बताया कि शिव आराधना के महीने सावन मास में शहर के अलग अलग क्षेत्र से ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थ दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का जत्था जायेगा इस श्रावण मास में निकलने वाली यात्रा में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे. इस एक दिनी यात्रा में महिलाओ को 45 बसों ओर छोटे चार पहिया वाहनों से ओंकारेश्वर ले जाया जाएगा. संस्था “सृजन” के तत्वाधान में 25 जुलाई से 03 अगस्त तक यह धार्मिक यात्रा चलेगी, इसके लिए अलग अलग क्षेत्र में बैठको का दौर जारी है. वर्ष 2006 से प्रारंभ हुई यात्रा का यह 18 वाँ वर्ष है.

25 जुलाई नगीन नगर
26 जुलाई वृंदावन कालोनी
27 जुलाई बड़ा गणपति चौराहा
28 जुलाई मरिमाता चौराहा
29 जुलाई सुखदेव नगर
30 जुलाई कुशवाह नगर चौराहा
31 जुलाई संगम नगर
01 अगस्त प्रबुद्ध समाज जन
02 अगस्त मल्हारगंज
03 अगस्त कार्यकर्ताओं की यात्रा

यात्रा प्रातः 08 बजे निकलेगी और रात्रि को 09 बजे वापस आएगी.

यात्रा में शामिल होने हेतु आपके क्षेत्र के वरिष्ठ सहयोगी से संपर्क करे.

संस्था सृजन परिवार

🙏🏼 श्री कमलेश जी खंडेलवाल मित्र मंडल इंदौर

Exit mobile version