Site icon Ghamasan News

4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर का जन्म कल्याणक

4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर का जन्म कल्याणक

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश को बदलना उचित नहीं है केन्द्र सरकार ने महावीर जन्म कल्याणक 4 अप्रैल को अवकाश घोषित किया हुआ है । जिस पर पहले राजस्थान सरकार ने 4 अप्रैल की जगह 3 अप्रैल का अवकाश घोषित किया, अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी 3 अप्रैल को अवकाश की घोषणा कर दी, जिस पर संपूर्ण देश के श्वेतांबर जैन समाज में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । केन्द्र सरकार के निर्णय को बदलने के पूर्व मध्यप्रदेश सरकार ने जैन समाज के सभी घटकों को विश्वास में लेकर निर्णय करना चाहिए था व केन्द्र सरकार के निर्णय को बदलना उचित नहीं है ।

यह समाज में मतभेद को बढ़ाने का कार्य करेगा । जैन श्वेताम्बर समाज हमेशा समाज को जोड़ने का काम करता है.! आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में  जैन श्वेतांबर अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय उपाध्याय समाज भुषण  जयसिंग जैन मंत्री संजय कोठरी,  शैलेष अंबोर प्रदेश अध्यक्ष  संतोष नाकोड़ा प्रदेश मंत्री शौकीन जैन आदि ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक 4 अप्रैल 2023 को ही मनाया जावेगा। इस सम्बन्ध में कई पूज्य गच्छनायक एवं आचार्य भगवंतों से विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है । अतः राष्ट्रीय स्त्तर पर हम रह आव्हान करते है कि सामाजिक एकता को बरकरार रखते हुए परमात्मा का जन्मकल्याणक 4 अप्रेल को धूमधाम से मनायें!
विनीत
अखिलभारतीय त्रिस्तुतिक संघ
जयसिंग जैन,संतोष नाकोड़ा,संजय कोठरी, शैलेष अम्बौर,शौकीन जैन आदि.

Exit mobile version