Site icon Ghamasan News

इंदौर : रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान का अनोखा श्रृंगार, कॉपियों से सजा बजरंग बली का दरबार

इंदौर : रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान का अनोखा श्रृंगार, कॉपियों से सजा बजरंग बली का दरबार

Ranjit Hanuman Temple Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान का अद्भुत श्रृंगार किया गया है, जिसमें बजरंग बली के दरबार को हजारों कापियों से सजाया गया। यह अनोखा श्रृंगार भक्तों को खूब आकर्षित कर रहा है और देर रात तक मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी हुई है।

बता दें कि, मंदिर के गर्भगृह को करीब 7 हजार कापियों से सजाया गया है। इन कापियों में रामायण, हनुमान चालीसा, और श्रीमद्भगवद्गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान और गणित के विषयों की कापियां भी शामिल हैं।

इस अनोखे श्रृंगार को देखकर भक्तगण बहुत उत्साहित हैं। लोग भगवान हनुमान के दर्शन कर रहे हैं और कापियों का प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह श्रृंगार भगवान हनुमान के ज्ञान और शक्ति का प्रतीक है। साथ ही, जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए भी यह एक पहल है।

इसको लेकर मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि ये सभी कापियां मंदिर परिसर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की जाएंगी। उन्होंनें आगे कहा कि नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। सभी स्कूल खुल गए हैं।

उन्होंने कहा, सभी को एक अच्छी शिक्षा मिले, कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए भक्त मंडली ने हनुमान जी का कॉपियों से श्रृंगार किया है। दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में कापियां वितरित की जा रही हैं।

Exit mobile version