Site icon Ghamasan News

Indore : कांच मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण, महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकलेगी “भव्य स्वर्ण पालकी यात्रा”

Indore : कांच मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण, महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकलेगी "भव्य स्वर्ण पालकी यात्रा"

इंदौर: भगवान महावीर स्वामी (Mahavir Swami) के जन्मोत्सव पर दिनांक 14-04-22 को कांच मंदिर प्रांगण से प्रात: ६.३० बजे भव्य स्वर्ण पालकी यात्रा निकाली जाएगी। स्वर्ण पालकी सर सेठ हुकमचंद के देव लोक गमन के बाद क़रीब साठ साल बाद पहली बार निकाली जाएगी। इस अवसर पर सेठ साहब परिवार के कमलेश कासलीवाल व अमित कासलीवाल परिवार सहित उपस्तिथि रहेंगे।

ऐतिहासिक स्वर्ण पालकी पर श्री जी विराजमान करके दिगंबर जैन कांचमंदिर के युवा पारंपरिक धोती पंक्षा पहन कर शहर के विभिन्न मार्गों पर निकलेंगे। उसके बाद काँच मंदिर पर विश्व शांति हेतु कलश होंगे। काँच मंदिर समाज के युवा नकुल पाटोदी, मनीष गंगवाल, ऋषभ पहाडिया, राजकुमार जैन , रत्नेश टोंग्या ने बताया की कोविड काल २०२१ में मंदिर निर्माण के सौ वर्ष पूर्ण हो गए। इसलिए २०२२ में वर्ष भर स्वर्ण वर्ष मनाया जाएगा।

Must Read : OMG! Viagra के सेवन से हो सकती है पार्टनर की आंखों में ये 3 गंभीर बीमारी

इसी कड़ी में पालकी यात्रा साठ वर्ष बाद पुनः प्रारंभ कर रहे है जो प्रतिवर्ष निकाली जाएगी। महिला मण्डल प्रमुख सुमन देवेन्द्र पाटोदी , शिल्पा गंगवाल , सरिता जैन, पुजा विकास कासलीवाल, पिंकी नकुल पाटोदी, शैफाली सौरभ टोंग्या आदि ने अधिक से अधिक सामाज जन को यात्रा में शामिल होने की अपील की है। साधर्मी अपने घरों पर जैन ध्वजा फहराएगे।

कार्यक्रम –

प्रातः 6:30 बजे प्रभातफेरी एवं पालकी यात्रा प्रारंभ होगी।
भगवान की पालकी धोती दुपट्टा पहने हुए श्रावक ही उठाएंगे।
8:30 बजे मंदिर जी में श्रीजी का अभिषेक एवं पूजा।
9:30 बजे स्वल्पाहार एवं मिलन समारोह।
प्रदीप नकुल पाटोदी निवास रंगमहल पर रखा गया है।

Exit mobile version