Site icon Ghamasan News

Indore : 14 अप्रेल को मनाई जाएगी महावीर जयंती, तैयारियों को लेकर सामाजिक संसद की बैठक

Indore : 14 अप्रेल को मनाई जाएगी महावीर जयंती, तैयारियों को लेकर सामाजिक संसद की बैठक

इंदौर(Indore): जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर, अहिंसा पथप्रवर्तक, व सम्पूर्ण विश्व मे प्राणी मात्र को ” जियो ओर जीने दो ” का अमर सन्देश देने वाले भगवान महावीर की 2548 वी जन्म जयंती (जन्म कल्याणक) 14 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । शहर भर में धार्मिक सामाजिक आयोजन होंगे । दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि महावीर जयंती की तैयारियों को ले कर दिगम्बर जैन समाज की सर्वोच्च संस्था सामाजिक संसद के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष नरेंद्र वेद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Read More : कानून व्यवस्था को लेकर CM ने बुलाई बड़ी बैठक, प्रदेश की घटनाओं पर होगी चर्चा

जिसमें सुरेंद्र बाकलीवाल , डी के जैन , मुकेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , पिंकी टोंग्या , निर्मल सेठी , निर्मल कासलीवाल, सौरभ पाटोदी , संजय जैन , राजेश नीता जैन , रवि सेतवाल , वीरेंद्र बड़जात्या , नीरज जैन , राजेश गंगवाल , कांति अजमेरा , आनंद कासलीवाल , आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति में सम्पन्न हुई । बैठक में भगवान महावीर के सन्देश को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से पोस्टर प्रकाशित करने का निर्णय लेते हुए समाज जनों से अपील की गई कि घरों पर जैन ध्वजा फहराए व दीप प्रज्वलित करे ।

Read More : Khargone : रात में फिर भड़की हिंसा, 5 वाहनों में दंगाइयों ने लगाई आग, फेंके घरों में पत्थर

इस अवसर पर भगवान महावीर की जन्म जयंती पर “जैन एकता व संगठन शक्ति” को मजबूत बनाए जाने का संकल्प लेते हुए समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा – एक सामाजिक संसद – एक अध्यक्ष की पहल का समर्थन करते हुए समाज संविधान अनुसार विधि सम्मत चुनाव कराए जाने व समाज का एक अध्यक्ष- एक संसद हेतु संकल्प लिया गया । हमने अपनी लिखित सहमती का पत्र समिति को भेज दिया है इसलिए अभी हमारे ग्रुप ने चुनाव नहीं कराए,पूरे समाज को एकजुट करके शीघ्र चुनाव कराए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र वेद ने कहा कि गुट का अध्यक्ष सम्पूर्ण समाज का अध्यक्ष नही हो सकता । हम चाहते है समाज लोकतांत्रिक प्रणाली से अपना अध्यक्ष चुने इसलिए हम प्रबुद्धजनों की पहल का समर्थन करते है ।

Exit mobile version