Indore: 108 मार्दवसागर महाराज के सान्निध्य में नवीन वेदी प्रतिष्ठित, पंचबालयति विराजमान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2021

Indore: 121 वर्ष प्राचीन दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर छावनी में परमपूज्य मुनिश्री 108 मार्दवसागरजी महाराज के सान्निध्य में नवीन वेदी प्रतिष्ठा, जिनबिम्ब स्थापना, कलशारोहण, श्री याग मण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के कार्यक्रम 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित किये गये हैं। समाज के महामंत्री देवेन्द्र सेठी एवं प्रवक्ता एम.के.जैन ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 27 नवम्बर को घटयात्रा, ध्वजारोहण, वेदी शुद्धि, शिखर शुद्धि, 28 को श्री याग मण्डल विधान, मुनिश्री के प्रवचन, कलष, छत्र, चँवर, घण्टा, वन्दनवार शुद्धि 29 को शांति हवन, नवनिर्मित स्वर्ण वेदी पर पंचबालयति भगवान एवं श्रीजी विराजमान होंगे। तत्पष्चात् 12 फीट ऊँची तीन विशाल स्वर्ण शिखर एवं 48 छोटे स्वर्ण शिखर का आरोहण एवं शिखर पर विशाल ध्वजा का आरोहण किया जाएगा।

ALSO READ: Indore News: तुअर में स्टॉकिस्टों की बिकवाली, जानें अन्य दालों का दाम

श्री प्रकाश बड़जात्या ने बताया कि समस्त धार्मिक विधि प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी श्री जिनेष भैयाजी एवं श्री नरेश भैयाजी के निर्देषन में होंगी। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का प्रमुख संयोजक संजय शाह, नितिन बड़जात्या, नवीन सोनी, आशीष जैन, श्रीमती हेमलता सेठी, श्रीमती संगीता सेठी को मनोनीत किया गया है। जैनेश झांझरी ने बताया कि पंचबालयति की तीसरी मंजिल पर होने से लिफ्ट का शुभारंभ किया गया है, जिनालय में विशाल घण्टे की स्थापना के अलावा 200 वायु घण्टी स्थापित की गई है जो हवा से स्वतः ध्वनि करेंगी।

कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री नेमीनाथ नवरंग मण्डल, श्री निकलंक नवयुवक मण्डल, श्री मुनि वैय्यावृत्त समिति, दिगम्बर जैन महिला संगठन, जूनियर महिला संगठन, नन्दीमित्र सुकुमार मण्डल, जैन समन्वय ग्रुप, जैन युवा संघ, राजुल बालिका मण्डल, श्री अनंतनाथ जिनालय ट्रस्ट के पदाधिकारीगण सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। श्रीमती वीणा डोसी ने बताया कि 26 को दोपहर 12 बजे से समस्त इन्द्राणियों की मेहन्दी का कार्यक्रम आयोजित होगा, तथा उनके शाही वस्त्रों का चुनाव विधिवत किया जावेगा।