Site icon Ghamasan News

आज से इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, होगी धन की बारिश, बनेगा हर बिगड़ा काम, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

आज से इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, होगी धन की बारिश, बनेगा हर बिगड़ा काम, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

ज्योतिष शास्त्र में यह तो कटु सत्य है कि मनुष्य को एक दूसरे के सहयोग की आशा होती है परंतु मनुष्य का सबसे बड़ा हथियार अर्थात ताकत उसका आत्मविश्वास ही होता है। बालकों को माता-पिता गुरू का रक्षण एवं सहयोग प्राप्त होता है लेकिन बच्चों में स्वयं अपना कार्य पूर्ण आत्मविश्वास से करना, अपनो तथा समाज के हित में कार्य करना इसके लिए आत्मविश्वास का गुण होना चाहिए।

आपको बी अत दें कि एकादश घर का स्वामी क्रूर ग्रहों से पापक्रांत हो और छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाए तो ऐसे लोग अस्थाई दिनचर्या के कारण अपनी कैपेसिटी का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर पाते अर्थात खुद अपने जीवन में रोशनी का समय तथा जरूरत के मुताबिक उपयोग नहीं कर पाते, जिसके कारण जीवनभर परेशान करते रहते हैं। इन सभी हालातों से बचाव के लिए जीवन में धैर्यता तथा अनुशासन के साथ ग्रह शांति करवानी चाहिए। बाल्य काल में मंगल के मंत्रजाप तथा बड़ो का आदर सत्कार तथा युवा अवस्था में शनि के मंत्रों का जाप, दान पुण्य तप तथा अनुशासन रखना चाहिए। इसके साथ ही मन्त्र जाप करना, बड़ो का आशीर्वाद लेना और जीव सेवा करना चाहिए।

Also Read – मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, 48 हजार स्थाई कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, 10 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

मेष राशि 

मिथुन राशि 

सिंह राशि

तुला राशि 

कुंभ राशि 

 

Exit mobile version