Site icon Ghamasan News

Indore GER में नारी शक्ति ने पेश की मिसाल, लाखों की भीड़ को महिला पुलिस कर्मियों ने कुछ इस तरीक़े से संभाला

Indore GER में नारी शक्ति ने पेश की मिसाल, लाखों की भीड़ को महिला पुलिस कर्मियों ने कुछ इस तरीक़े से संभाला

रंगपंचमी पर निकलने वाली इंदौर की ये ऐतिहासिक गेर(Indore GER) पुरे विश्व में प्रसिद्ध हैं जिसे आज इंदौर के लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहें हैं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रंग पंचमी पर राजवाड़ा के आसपास हो रही इस गैर में 2 लाख से भी अधिक का जन सैलाब उमड़ा हैं। ये गेर लगभग 4 किलोमीटर लम्बी हैं जिसमें 2 लाख हुरियारे शामिल हैं और रंगों की बौछार की जा रही हैं गेर के इन रंगों से आसमान भी रंगा गया गेर में टैंकर, पिचकारियों और मिसाइलों के प्रयोग से रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा हैं।

इस गेर के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों ही पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा से शुरू होने वाली इस गेर में चाक चौबंद व्यवस्थाओं को जांचने खुद कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचे उनके साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अधिकारी हालातों का जायजा लेने ‘गेर होली’ समारोह में मौजूद रहें।

must read: Indore GER 2022: रंगपंचमी पर उमड़ा 2 लाख से ज्यादा लोगों का सैलाब

इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसीपी व टीआई रैंक के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए देखे गए। साथ ही गेर में शामिल महिलाओं को संभालने के लिए 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों ने अभूतपूर्व मिसाल पेश करते हुए मोर्चा संभाले रखा। वहीं इनके अलावा भी बिना वर्दी पहने हुई महिला पुलिसकर्मियों ने जिम्मेदारी संभाली और अपना कर्तव्य निभाया।

Exit mobile version