इंदौर। आखिरकार एक बार फिर इंदौर में 74 साल पुरानी परम्परा का दौर 2 वर्षों के कोरोना ग्रहण के लौट ही आया। हर वर्ष रंगपंचमी पर निकलने वाली इंदौर की ऐतिहासिक गेर(Indore GER 2022) इस बार दुगुने हर्ष और उल्लास के साथ निकलना शुरू हो गई हैं।
गेर से आ रही लाइव फोटोज और वीडियो में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा हैं। इस त्यौहार का इन्तजार इंदौर के लोग पुरे वर्ष भर करते हैं और बड़े ही धूमधाम से इसे मनाया जाता हैं।
must read: इंदौर में आज रिकॉर्ड, 5 लाख लोग गेर में शामिल
वहीं इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा से शुरू होने वाली इस गेर का नजारा देखने खुद कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचे। जनसम्पर्क विभाग ने ट्वीट किया जिसमें लिखा रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध ‘गेर होली’ समारोह में।
रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध ‘गेर होली’ समारोह https://t.co/f6s4H3Xtpf
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) March 22, 2022
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक़ इस गेर में 4 किलोमीटर तक 2 लाख से भी ज्यादा हुरियारे मौजूद हैं।
वहीं तस्वीरों को देखने से ही लगता हैं कि गेर के रंगों से आसमान पूरी तरह से रंग गया हैं।
हिन्द रक्षक की फागयात्रा में धर्ममय हुआ पश्चिम क्षेत्र..
– CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 23 Mar 2022
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 22 Mar 2022