Site icon Ghamasan News

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले भक्तों के पत्रों में लिखा – गणेश जी मेरी शादी करवा दीजिए

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले भक्तों के पत्रों में लिखा - गणेश जी मेरी शादी करवा दीजिए

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के पत्र निकल रहे हैं जिनमें भक्तों ने भगवान गणेश जी से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अरदास की है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की अब तक खोली गई दानपेटीयों से अब तक एक करोड़ 64 लाख रुपए की दान राशि निकल चुकी है। अभी कुछ दान पेटियों को खोला जाना बाकी है। इस बार दानपेटीयों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा भी निकल रही है जिनमें बड़ी संख्या में डॉलर, पाउंड दरहम, नेपाल की मुद्रा और सोने चांदी के आभूषण निकले हैं।

मंदिर के प्रबंधक  घनश्याम शुक्ला ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के कारण इस बार बड़ी संख्या में विदेशी मुद्राएं दान पेटीयों से निकली हैं। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा गणेश जी को लिखे गए पत्र भी दान पेटियों से निकले हैं जिनमें किसी भक्त ने गणेश जी को अपनी शादी कराने की अरदास की है तो किसी ने व्यापार व्यवसाय में तरक्की करने की गणेश जी से प्रार्थना की है। शुक्ला ने बताया कि उक्त राशि को मंदिर के विकास में खर्च किया जाएगा।

Exit mobile version