Site icon Ghamasan News

महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत कर रहे श्रद्धालु, उमड़ी भक्तों की भीड़

Mahashivratri 2022

उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल की शुरुआत भक्त बाबा के दर्शन के साथ कर रहे हैं। आज नए साल की शुरुआत में ही भक्तों का महाकाल मंदिर में तांता लग गया। इस दौरान भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनुवारी कर दिया गया है। क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं और नए साल को देखते हुए सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी गई।

दूर-दूर से आज श्रद्धालु महाकाल बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे है। उज्जैन के हरसिद्धी मंदिर, गढ़कालिका मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी आज भक्तों का तांता लगा हुआ है। बता दे, नए साल की शुरुआत सबसे पहले लोग प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर जा कर दर्शन कर के कर रहे हैं। आज यहां 56 भोग लगाया जाएगा। वहीं शक्तिपीठ हरसिद्धी मंदिर में दीप लगाए जाएंगे। पूरा मंदिर सजाया जाएगा।

Exit mobile version